रिपोर्ट : तनिष बिष्ट
कर्णप्रयाग, 9 जुलाई 2025
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 77वें स्थापना दिवस के अवसर पर कर्णप्रयाग इकाई द्वारा आज उमा सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कर्णप्रयाग में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन के मूल विचारों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाना और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भागीदारी के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम में परिषद कार्यकर्ताओं ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के साथ संवाद स्थापित करते हुए ABVP के इतिहास, उद्देश्य और कार्यपद्धति की जानकारी साझा की। विद्यार्थियों को बताया गया कि विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि एक विचारधारा है जो राष्ट्रीयता, शिक्षा और छात्रहित के लिए समर्पित है।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामेश्वर प्रसाद सती ने परिषद के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में संगठन भावना और राष्ट्रीय चेतना का विकास होता है।
विशिष्ट उपस्थितियां:
अंशुल रावत (जिला संयोजक) ने ABVP के इतिहास, उद्देश्य, संगठनात्मक संरचना और छात्र हितों में भूमिका जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
यश खण्डूडी (नगर SFS संयोजक) ने अपने जीवन में विद्यार्थी परिषद की भूमिका और संगठन से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
आशु बुटोला (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य), प्रतिभा पुरोहित (विभाग छात्रा प्रमुख), शुभम (जिला मीडिया प्रभारी), आयुष कंडारी, रोहित, एवं बजरंग दल से सत्यम नेगी सहित अन्य कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार एवं उपस्थित छात्रों द्वारा परिषद के प्रयासों की सराहना की गई और भविष्य में भी ऐसे प्रेरक आयोजनों की अपेक्षा जताई गई।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply