कर्णप्रयाग (चमोली), 08 जुलाई 2025:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कर्णप्रयाग इकाई द्वारा परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज भगवान कर्ण मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मंदिर परिसर से लेकर मुख्य रास्ते तक फैले प्लास्टिक और कचरे को एकत्रित कर उचित स्थान पर निस्तारित किया गया।
कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करते हुए यह संदेश दिया कि “स्वच्छता से ही स्वास्थ्य और समाज का विकास संभव है।” इस अभियान ने न केवल मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक प्रेरणादायी पहल की।
कार्यक्रम में ABVP के जिला संयोजक अंशुल रावत, पूर्व जिला संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशु बुटोला, नगर SFS संयोजक यश खण्डूडी, नगर उपाध्यक्ष युवराज रावत, शुभम सिरस्वाल, रोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला संयोजक अंशुल रावत ने जानकारी दी कि कल दिनांक 9 जुलाई 2025 को ABVP के स्थापना दिवस के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र हितों, राष्ट्र निर्माण और सामाजिक दायित्वों पर चर्चा की जाएगी।
स्थानीय लोगों और मंदिर प्रशासन ने ABVP कार्यकर्ताओं की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा जताई।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply