हरिद्वार।
हरिद्वार भगवानपुर में वोटिंग को लेकर एक बड़ा हंगामा हुआ है, वार्ड न 05 पर दोपहर के समय एक नगर से बाहरी व्यक्ति द्वारा वोटर्स के साथ गाली गलौज की गई थी लोगो का आरोप है कि पुलिस मात्र दर्शक बन पूरी घटना देख रही थी, मतदाताओं का कहना है कि सुस्त मतदान के कारण सैकड़ों लोग मतदान केंद्र में जमा हो गए,मतदाताओं का कहना था कि वे 4 से 5 घंटे से लाइन में लगे थे और 4 से 5 घन्टे लाइन में लगने के बाद 5 बजते ही उन्हे लाठीचार्ज कर बाहर भगा दिया गया।
धरने पर बैठी विधायक ममता राकेश
इस पूरे घटनाक्रम के बाद भगवानपुर विधायक ममता राकेश मतदान केंद्र के बाहर अपने समर्थको के साथ धरने पर बैठ गई जिसके बाद वे फूट फूटकर रोने लगी, उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र की हत्त्या की जारी है, माताओ – बहनों तथा बुजुर्गो पर इस तरह लाठीचार्ज बेहद शर्मनाक है मतदान करना सबका लोकतांत्रिक अधिकार है जिसका हनन शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, इस घटना के बाद उनका कहना है कि वे मतदान केंद्र के बाहर आमरण अनसन पर बैठ गई है ।
पत्रकारों से बदतमीजी के आरोप
पहाड़ टीवी के रिपोर्टर आदिल राणा ने पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस पर धक्का मुक्की और बदतमीजी के आरोप लगाए है, उनका कहना है कि 5 बजते ही उन्हे धक्के मारते हुए मतदान केंद्र से बाहर निकाला गया जिसके कुछ देर बाद लाठीचार्ज कर मतदाताओं को भी बाहर भगा दिया गया।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply