हल्द्वानी,
बीतें दिनों से भाबर क्षेत्र के ग्रामीण किसान गांव में आवारा पशुओं के द्वारा फसल को नष्ट किए जाने को लेकर काफी परेशान है,इस सप्ताह ही गांव की किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति द्वारा गांव के 107 प्रभावित किसानों के हस्ताक्षर युक्त एक मेजरनामा जिला अधिकारी कार्यालय को सौंपा था साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी थी और इसका पोस्टर भी जारी कर दिया गया था।
उप जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा तत्काल उस पत्र का संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नैनीताल,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नैनीताल को समस्या के निराकरण के लिए पत्र लिखा है और गांव से आवारा पशुओं को गौशाला पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
पत्र मिलने के बाद किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय का बयान सामने आया है कि “उप जिलाअधिकारी द्वारा दिए गए पत्र पर कार्यवाही की गई है इसलिए उनका आभार,साथ ही उन्होंने कहा है कि आंदोलन इसलिए स्थगित किया गया कि गांव की किसानों की समस्या का जल्द निराकरण हो।उप जिलाअधिकारी द्वारा दिए गए पत्र पर नगर आयुक्त,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,अपर मुख्य अधिकारी जल्द संज्ञान लें यदि ऐसा नहीं होता है तो गांव के भीतर मजबूत आंदोलन खड़ा किया जाएगा,फिलहाल एक दिन नगर निगम की टीम ने कुछ पशु उठाकर गौशाला भेजे हैं परंतु टीन शेड न होने के कारण गौशाला संचालक भी जानवर लेने से मना कर रहा है।
आज उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा जी से सवेरे मुलाकात हुई तो उन्होंने कहा है कि उनके कार्यालय द्वारा जल्द एक टीन शेड का निर्माण किया जा रहा है जिसके बाद गांव से इन आवारा पशुओं एवम बछड़ों को गौशाला पहुंचाया जाएगा।
अब उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देश देने के बाद गांव के किसानों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है,किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति गांव के किसानों के साथ खड़ी है एवं गांव के किसानों को विश्वास दिलाती है कि किसी भी तरीके से उनकी परेशानियों का हल निकाला जाएगा और समिति गांव के लिए संघर्ष करते रहेगी।
इधर उप जिलाधिकारी के पत्र के बाद अब संघर्ष समिति जल्द ही नगर आयुक्त,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से मुलाकात करने वाली है एवं उन्हें भी मेजरनामें की प्रतिलिपि सौंपेंगी।
गांव में इन दिनों खेतों में गेहूं की फसल उगी हुई हैं किसानों के खेतों में रात के समय आवारा पशु घुस जा रहें हैं जिस कारण फसलें नष्ट हो रही हैं,यह वाकई चिंता का विषय हैं क्योंकि भाबर में सीमित कृषि भूमि किसानों पर हैं और वहीं उनकी आजीविका का कारण भी बन रहा हैं,संघर्ष समिति और किसान मंच को ये कोशिश कहीं न कहीं अधिकारियों को और सरकार को जगाने में कामयाब हो रहें हैं जिसका सीधा फायदा गांव के समस्त किसानों को मिलेगा।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply