काशीपुर : दिनाँक 10 जनवरी 2025 को देवभूमि सनातन संस्कृति विकास समिति (पंजीकृत) का प्रथम वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया यह कार्यक्रम समिति के महासचिव श्री अमर पाल सिंह चौहान के निवास स्थान कविनगर में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना और हवन के साथ संपन्न हुआ।
हवन के दौरान मुख्य यजमान के रूप में श्री अमर पाल सिंह चौहान और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर अग्नि में आहुतियां दीं।
समिति के अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य हिंदू सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना,राष्ट्रवाद को सर्वोपरि समझना और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना है,उन्होंने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी और इसे समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया।
कोषाध्यक्ष श्री जगदीश चन्द्र बौड़ाई ने बताया कि इस कार्यक्रम में काशीपुर के 90 वर्ष से अधिक उम्र के पांच वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया।
श्री मनोहर जोशी (90), श्री गंगा प्रसाद डाबर (91), और श्री रघुवीर सिंह (95) को फूलमालाओं, बुढ़ापे की लाठी और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,हालांकि, श्री कृष्ण वर्मा (91) और श्रीमती केशों देवी (93) अस्वस्थता के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उन्हें उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में संस्था के पदाधिकारी और सदस्यगण भी उपस्थित थे,जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply