हल्द्वानी नगर निगम चुनाव: यूकेडी प्रत्याशी मोहन कांडपाल का ऊर्जा अलायन्स से संपर्क,चुनाव में नया मोड़ संभव

हल्द्वानी : नगर निगम चुनाव में रोचक घटनाक्रम सामने आ रहा है। कल मेयर पद के नामांकन के अंतिम दिन उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) से एडवोकेट मोहन कांडपाल ने अपना नामांकन दाखिल किया। लेकिन हल्द्वानी में क्षेत्रीय दलों के आपसी गुटबाजी के कारण मोहन कांडपाल की जीत को लेकर सवाल उठने लगे हैं,अब वे प्रदेशभर से अच्छे चुनावी रणनीतियों के सुझाव मांग रहे हैं।

 

पहाड़पन के सूत्रों का बड़ा खुलासा

पहाड़पन के सूत्रों के अनुसार,मोहन कांडपाल ने हल्द्वानी के युवा आंदोलनकारी और किसान नेता कार्तिक उपाध्याय से भी संपर्क किया है,उपाध्याय ने कांडपाल को सुझाव दिया कि वे देहरादून में बने क्षेत्रीय दलों के ऊर्जा अलायन्स से सहयोग लें,सूत्र बताते हैं कि यह बातचीत हो चुकी है,और यदि ऊर्जा अलायन्स हल्द्वानी में यूकेडी प्रत्याशी को संगठित समर्थन देता है,तो यह त्रिकोणीय मुकाबले को और भी रोचक बना देगा।

 

युवा और बुद्धिजीवी वर्ग के जुड़ने से चुनाव का बदल सकता है समीकरणयुव

ऊर्जा अलायन्स का समर्थन मिलने से हल्द्वानी के तीसरे मोर्चे में युवा वर्ग और बुद्धिजीवी राजनीतिक वर्ग की भागीदारी बढ़ेगी।

इससे नगर निगम चुनाव में नए समीकरण उभर सकते हैं,राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह चुनाव उत्तराखंड की राजनीति में तीसरे विकल्प की सफलता के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।

किसानपुत्र कार्तिक उपाध्याय की अहम भूमिका

किसान नेता कार्तिक उपाध्याय की इस पूरे घटनाक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका है,लगभग छह वर्षों तक विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों के साथ सक्रिय रहे उपाध्याय ने अपने पिता के निधन के बाद खेतों के आंदोलन को अंतिम संघर्ष बताते हुए किसान मंच के जरिए किसानों के लिए नई रणनीति बनाने का फैसला लिया,वर्तमान में वे प्रदेश के संघर्षशील किसानों के साथ मजबूत संपर्क बना रहे हैं।

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव अब सिर्फ चुनाव नहीं,बल्कि उत्तराखंड की राजनीति में एक नई दिशा तय करने का मंच बन गया है,ऊर्जा अलायन्स का समर्थन हल्द्वानी में यूकेडी प्रत्याशी मोहन कांडपाल के लिए एक बड़ा अवसर साबित हो सकता है,आगामी दिनों में हल्द्वानी का यह चुनाव राज्य की राजनीति में नए आयाम जोड़ने वाला साबित हो सकता है।

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!