रामनगर।
पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2025-26 के छात्रसंघ चुनाव की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को प्राचार्य प्रो. एम.सी. पाण्डे की अध्यक्षता में सम्भावित प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में छात्रसंघ चुनाव समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रभारी के रूप में इतिहास विभाग के डॉ. नरेश कुमार को नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ. अलका राजौरिया, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, डॉ. पी.सी. पालीवाल और डॉ. सुभाष पोखरियाल को समिति का सदस्य नामित किया गया।
प्राचार्य ने कहा कि सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया छात्रसंघ संविधान और लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप होगी। निर्वाचन में पारदर्शिता, शुचिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारी की जाएगी।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. एस.एस. मौर्या ने छात्रों से अनुशासन बनाए रखने और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की अपील की। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए प्राचार्य का आभार जताया।
Leave a Reply