देहरादून : उत्तराखंड की अस्मिता को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पोस्ट में बताया उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश का बेटा,युवक पर कार्रवाई की मांग तेज

देहरादून में एक विवादित बयान सामने आने के बाद उत्तराखंड की सियासत और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि योगेंद्र सिंह चौहान नामक युवक ने उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश का “बेटा” बताया, जिसके बाद लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।

 

उत्तराखंड क्रांति दल सहित कई संगठनों ने इसे प्रदेश की अस्मिता और पहचान पर सीधा हमला करार दिया है। उनका कहना है कि राज्य अलग पहचान और बलिदानों की बदौलत बना है, ऐसे में इस तरह की सोच किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जा सकती।

 

गुस्साए कार्यकर्ताओं ने देहरादून पुलिस से योगेंद्र सिंह चौहान की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रदेश में विरोध और उग्र हो सकता है।

 

वहीं, इस विवादित बयान के चलते सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएँ सामने आ रही हैं। लोग इसे प्रदेश का अपमान बताते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!