पंचायत चुनाव में अब चमोली के पोखरी ब्लॉक प्रमुख को लेकर गरमाई सियासत
चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा के एक राज्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक ने उनके समर्थक सदस्यों को उठा लिया है। उनका कहना है कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप है और चुनावी माहौल को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, कांग्रेस पक्ष से इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा गया है कि भाजपा अपनी हार की आशंका से बौखलाई हुई है और बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता को गुमराह कर रही है।
पोखरी ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर दोनों दलों के बीच यह जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। स्थानीय राजनीतिक हलकों में भी इस विवाद की खूब चर्चा है और सभी की निगाहें अब चुनाव परिणाम पर टिकी हुई हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply