रामनगर — धनगढ़ी नाले में 11 अगस्त को हुए दर्दनाक बस हादसे में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि हादसे के वक्त बस का नियमित चालक वाहन नहीं चला रहा था, बल्कि बस का मालिक खुद ड्राइविंग सीट पर बैठा था।
सूत्रों के मुताबिक, हादसे से ठीक पहले चालक पानी का स्तर देखने के लिए बस से उतरा था। उसी दौरान बस मालिक ने खुद वाहन चलाने का निर्णय लिया। लेकिन यह लापरवाही दो परिवारों की खुशियां छीन ले गई — हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हैं और उनका उपचार अस्पताल में जारी है।
बस की हालत भी थी बेहद खराब
स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बताया कि बस काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी। लंबे समय से इसकी मरम्मत और फिटनेस को लेकर शिकायतें की जाती रही हैं, लेकिन न तो मालिक ने और न ही संबंधित विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया। लोगों का आरोप है कि इस तरह की पुरानी और तकनीकी रूप से असुरक्षित बसें रोज़ाना इस मार्ग पर दौड़ रही हैं, जिससे यात्रियों की जान हमेशा खतरे में रहती है।
मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने मांग की है कि बस मालिक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (IPC 304) के तहत मामला दर्ज किया जाए।
वहीं, प्रशासन ने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पर विचार शुरू कर दिया है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर पुरानी, बिना फिटनेस और तकनीकी रूप से असुरक्षित बसों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो ऐसे हादसे आगे भी होते रहेंगे।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply