पौड़ी गढ़वाल: बीरोखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत नागणी में पंचायत चुनावों के नतीजों ने सबको चौंका दिया। जहां एक ओर सिताब सिंह को भारी मतों से जीत हासिल हुई, वहीं प्रत्याशी कुलदीप को एक भी वोट नहीं मिला — न खुद का, न किसी और का।
परिणाम इस प्रकार रहे:
सिताब सिंह (चुनाव चिन्ह: मूसल) — 99 वोट, सर्वसम्मति से निर्वाचित
दुर्गेश (चुनाव चिन्ह: अनानास) — 82 वोट
कुलदीप (चुनाव चिन्ह: उगता सूरज) — 0 वोट
यह परिणाम देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा:
“कुलदीप जी आप सच में बुद्धिमान हैं, खुद को भी वोट न देकर आपने बौद्धिक ईमानदारी का परिचय दिया।”
हालांकि कुछ लोग इसे प्रशासनिक चूक या मतदाता सूची से नाम न होने की संभावना से भी जोड़ रहे हैं।
इस नतीजे ने एक बार फिर साबित किया कि पंचायत चुनाव में हर वोट मायने रखता है — और कभी-कभी अपना भी।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply