लालकुआं (नैनीताल)।
मंगलवार को लालकुआं क्षेत्र में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह शिविर माधवी फाउंडेशन और प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के संयुक्त तत्वावधान में सिंगल फार्म स्थित पर्वतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।
शिविर में 150 से अधिक नागरिकों ने आंखों की जांच करवाई, जिसमें से 60 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। खास बात यह रही कि सभी ऑपरेशन फेको तकनीक से किए जाएंगे, जो न केवल अत्याधुनिक है बल्कि बिना चीरा, बिना टांके और बिना दर्द के होती है।
डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित कीं। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र मरीजों का ऑन-साइट पंजीकरण भी किया गया ताकि भविष्य में उन्हें ऑपरेशन का लाभ निशुल्क मिल सके। आयोजन पूर्णत: स्ववित्तपोषित रहा और किसी भी मरीज से कोई शुल्क नहीं लिया गया।
माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने जानकारी दी कि संस्था अब तक 150 से अधिक नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित कर चुकी है, जिनके माध्यम से 3000 से ज्यादा लोगों को रोशनी मिल चुकी है।
स्थानीय नागरिकों और क्षेत्रवासियों ने इस सराहनीय प्रयास के लिए आयोजकों का आभार जताया और कहा कि इस तरह के चिकित्सा शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं।
आयोजकों ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन जारी रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा ज़रूरतमंद लोगों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाई जा सकें।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply