हल्द्वानी : भाबर क्षेत्र हरिपुर मोतिया ग्रामीण क्षेत्र में आबादी के बीच आवासीय कॉलोनी जो कि मकान न बनने के कारण घना जंगल बना हुआ है,वहां पर आज सवेरे से बाघिन के शावकों के मिलने के कारण हड़कंप मचा हुआ है फिलहाल सवेरे से ही वन विभाग पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।
देर रात वन क्षेत्राधिकारी उमेश चंद तिवारी एवं एसडीओ की किच्छा एसडीओ हल्द्वानी फिर एक बार गांव में पहुंचे,वन रेंजर नवीन रौतेला के नेतृत्व में वन विभाग की पूरी टीम मौके पर मौजूद है।
फिलहाल वन विभाग द्वारा ट्रैप कैमरे लगाकर निगरानी करने का प्रयास किया जा रहा है,क्योंकि सभी का यह मानना है कि बाघिन अपने बच्चों से मिलने जरूर आएगी।
फिलहाल कल सवेरे तक वन विभाग की पूरी टीम बाघिन का इंतजार करेगी उसके बाद आगे की रणनीति तय कीजियेगा कि क्या उनके दोनों शावकों को रेस्क्यू किया जाए।
वन विभाग ने शावकों से कुछ दूरी पर ही रात भर बैठने के लिए टेंट डाल दिया है,साथ ही ग्रामीण और वन विभाग और शावक अब बाघिन के इंतजार में सारी रात जागने की तैयारी में है।
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक ने कहा है कि वह सारी रात वन विभाग के साथ रहेंगे और साथ ही भी वन विभाग को पूरा सहयोग करेंगे समिति द्वारा कम्बल और गद्दे की व्यवस्था कर्मचारियों के लिए की जा रही हैं।
इस दौरान किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति से,ललित मोहन जोशी विजय बिष्ट,शिवराज सिंह खड़ाई हर्षित उपाध्याय,चंचल नेगी वन विभाग के साथ मौजूद हैं।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply