हरिद्वार: उत्तराखंड की शांत और धार्मिक नगरी हरिद्वार एक बार फिर खून से लाल हो गई। सोमवार को दिनदहाड़े एक सनकी प्रेमी ने बीच सड़क पर युवती की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती किसी जरूरी काम से बाहर निकली थी तभी अचानक आरोपी युवक ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। राहगीरों ने जब तक कुछ समझा और मदद के लिए दौड़े, तब तक युवती की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक और युवती के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था और आपसी बातचीत भी बंद थी। इसी रंजिश में आरोपी ने यह जघन्य कदम उठाया।
इस निर्मम हत्या ने एक बार फिर देवभूमि में बढ़ते अपराधों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी उठता है कि जब उम्रकैद की सजा को केवल 14 साल मान लिया जाएगा, तब ऐसे अपराधी कानून का डर क्यों मानेंगे?
क्या उत्तराखंड “कश्मीर” बनने की राह पर है?
देवभूमि में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अगर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो देवभूमि की पवित्र पहचान को अपराध और खून-खराबा निगल सकता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply