रामनगर: ओम होटल में कर्मचारी की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार — हत्या के बाद शव के पास बेखौफ लेटा मिला आरोपी, पुलिस ने किया मौके पर दबोच

रामनगर, 28 जून 2025 | विशेष संवाददाता

रानीखेत रोड स्थित ओम होटल में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। होटल में कार्यरत कर्मचारी चंदन पाठक (50 वर्ष) की एक व्यक्ति ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद शव के पास ही चारपाई पर लेट गया और पुलिस के पहुंचने तक वहीं पड़ा रहा।

 

पुलिस को दी गई सूचना:

ओम होटल के मालिक बलवंत सिंह नेगी ने रामनगर कोतवाली में सूचना दी कि एक व्यक्ति ने उनके होटल में कार्यरत चंदन पाठक पुत्र गंगा दत्त पाठक, निवासी पाटकोट (हाल निवासी लखनपुर, रामनगर) की हत्या कर दी है, और हत्यारोपी भी होटल में ही मौजूद है।

 

सूचना पर तत्काल पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची। मौके पर रिसेप्शन में पड़ी चारपाई पर चंदन पाठक का शव खून से लथपथ हालत में मिला, जबकि उसी चारपाई पर एक अन्य व्यक्ति भी पड़ा था जिसके कपड़ों व हाथों पर खून लगा हुआ था।

 

मौके पर गिरफ्तारी और पूछताछ में खुलासा:

पुलिस ने मौके से ही आरोपी चंदन पुत्र मोहन सिंह रावत (37 वर्ष) निवासी क्वैराला, भिक्यासेन (अल्मोड़ा) और हाल निवासी अंबाला (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दो ढाई साल से अंबाला में काम करता है और एक दिन पहले ही रामनगर आया था।

 

28 जून को उसने अपने दोस्त हरदेश के साथ पीरुमदारा में शराब पी। शाम 5 बजे अंबाला की बस पकड़ने के लिए वह रोडवेज बस अड्डा गया, लेकिन समय होने के कारण कुछ देर आराम के लिए ओम होटल पहुंचा। रिसेप्शन पर बैठे चंदन पाठक ने उसे कमरा देने से इनकार करते हुए कथित रूप से गाली-गलौज की, जिससे नाराज़ होकर आरोपी ने उस पर हमला कर दिया और तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इसके बाद वह डर के मारे मौके पर ही लेट गया और बेहोशी का नाटक करने लगा।

 

कानूनी कार्यवाही:

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। घटना के संबंध में एफआईआर संख्या 240/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

SHO अरुण कुमार सैनी

 

व0उ0नि0 मौ० यूनुस

 

व0उ0नि0 मनोज नयाल

 

उ0नि0 तारा सिंह राणा

 

उ0नि0 जोगा सिंह

 

उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार

 

हे0कानि0 तालिब हुसैन

 

कानि0 संजय सिंह

 

कानि0 संजय कुमार

 

कानि0 विजेंद्र सिंह

 

कानि0 गोविंद सिंह

 

 

जांच जारी है।

उत्तराखंड पुलिस द्वारा मामले में सघन जांच जारी है, और होटल से संबंधित अन्य तथ्यों की भी पड़ताल की जा रही है।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

📞 +917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!