उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 29 जून से 1 जुलाई तक प्रदेश के सात जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिनों तक देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों के कई इलाकों में मूसलधार बारिश हो सकती है। 29 और 30 जून को बारिश की तीव्रता और बढ़ने की संभावना है, जबकि 1 जुलाई को भी मौसम की यही स्थिति बनी रहने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में तेज बारिश के चलते भूस्खलन, सड़क बाधाएं, नदियों का जलस्तर बढ़ने और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।
जिला प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, नदी-नालों के पास न जाएं और मौसम से जुड़े आधिकारिक अपडेट पर नजर बनाए रखें।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply