तरनतारन (पंजाब)/चमोली (उत्तराखंड): चमोली जनपद के कौब गांव निवासी राजेश कुमार के साथ पंजाब में हुए अमानवीय व्यवहार और बंधुआ मजदूरी के खुलासे के बाद अब प्रशासन सक्रिय हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तबेला संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वीडियो में राजेश कुमार एक सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं को अपनी आपबीती बताते हुए दिख रहा है। उसने कहा कि वह वर्षों से पंजाब के तरनतारन जिले में एक तबेले में जबरन मजदूरी कर रहा था, जहां उसके साथ लगातार शोषण किया गया और उसे अमानवीय हालात में रखा गया। राजेश ने बताया कि वह चमोली जिले के कौब गांव का निवासी है।
प्रशासन हरकत में आया
वीडियो सामने आते ही चमोली जिलाधिकारी श्री संदीप तिवारी और पुलिस अधीक्षक श्री सर्वेश पंवार ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। चमोली पुलिस ने राजेश के परिजनों से संपर्क कर उन्हें पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
पंजाब पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर चमोली पुलिस ने राजेश की सुरक्षा और रिहाई सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए। इस पूरे मामले में थाना गोइंदवाल साहिब में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामला दर्ज, आरोपी चिह्नित
राजेश्वरी पत्नी पलविंदर सिंह निवासी दयाल, जिला होशियारपुर की तहरीर पर थाना गोइंदवाल साहिब में मुकदमा अपराध संख्या 319/2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 146 बीएनएस और बंधुआ मजदूर प्रणाली (उन्मूलन) अधिनियम, 1976 की धारा 16 के तहत केस दर्ज किया गया है।
आरोपियों में मिया गुज्जर, मसकीन गुज्जर और दीन गुज्जर शामिल हैं, जो सभी मासूम अली के पुत्र और दीनेवाल, गोइंदवाल साहिब, जिला तरनतारन के निवासी हैं।
जांच जारी, न्याय की उम्मीद
फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई यह घटना यह भी दिखाती है कि किस तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पीड़ितों की आवाज़ बनकर उभर रहे हैं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply