देहरादून: उत्तराखंड में राजनीतिक विद्वेष के चलते विपक्ष के नेताओं पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की साजिशें हो रही हैं। उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के नेताओं की गिरफ्तारी पर कड़ा विरोध जताते हुए उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के नेता मोहित डिमरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
मोहित डिमरी ने सवाल उठाते हुए कहा, “सदन में पर्वतीय मूल के लोगों को अपशब्द कहने वाले प्रेमचंद अग्रवाल और आंदोलनकारियों को सड़कछाप कहने वाले महेंद्र भट्ट पर कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन विपक्षी नेताओं पर तुरंत मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं!”
पुलिस को पेश करने होंगे सबूत!
UKD नेताओं पर पुलिस द्वारा रंगदारी का आरोप लगाए जाने पर मोहित डिमरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस के पास कोई सबूत है, तो उसे तुरंत जनता के सामने लाया जाए। अन्यथा यह साफ है कि यह कार्यवाही महज विपक्ष को डराने और दबाने के लिए की जा रही है!”
UKD नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा
मोहित डिमरी ने साफ कहा कि “हम उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं की गिरफ्तारी की निंदा करते हैं और भाजपा सरकार की इस तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे!”
क्या भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज कुचलना चाहती है?
प्रदेश में बढ़ती राजनीतिक बदले की भावना से हुई कार्रवाइयों से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अब यह देखना होगा कि क्या प्रशासन इस मुद्दे पर कोई सफाई देता है या फिर एकतरफा कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा!
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply