2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 4 मई को दर्शन देंगे बदरीनाथ

रुद्रप्रयाग: विश्वप्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को प्रातः 7 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

 

शिवरात्रि पर हुई घोषणा

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में केदारनाथ धाम के रावल भीमशंकर लिंग ने मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित की। इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली यात्रा का कार्यक्रम

28 अप्रैल: श्री ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ से प्रस्थान कर श्री विश्वनाथ मंदिर, गुप्तकाशी पहुंचेगी।

 

29 अप्रैल: गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव पर फाटा पहुंचेगी।

 

30 अप्रैल: फाटा से प्रस्थान कर गौरीकुंड स्थित गौरा देवी मंदिर पहुंचेगी।

 

1 मई: शाम को केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी।

 

2 मई: प्रातः 7 बजे विधि-विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे।

 

 

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को प्रातः 6 बजे खोले जाएंगे। वहीं, श्री गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर खुलेंगे।

 

पुजारी व पूजन कार्य की जिम्मेदारी

इस यात्रा वर्ष के लिए श्री केदारनाथ धाम के लिए बागेश लिंग पुजारी नियुक्त किए गए हैं। साथ ही, शिवलिंग मठेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के गंगाधर लिंग पुजारी होंगे, जो पूजन-अर्चन का कार्यभार संभालेंगे।

 

चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रशासन और मंदिर समिति यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां कर रही हैं।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

 

अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

 

📞 +917409347010

📞 +917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!