देहरादून |
उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर घमासान मच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रीतम सिंह ने प्रदेश के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “गंगा पूजन से उनके पाप नहीं धुलेंगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेमचंद अग्रवाल का व्यवहार अनुशासनहीन है और वह अपने पद की गरिमा बनाए रखने में असफल रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हाल ही में विधानसभा में मदन बिष्ट और प्रेमचंद अग्रवाल के बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद अग्रवाल के व्यवहार पर सवाल उठने लगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रीतम सिंह ने साफ कर दिया कि जब तक प्रेमचंद अग्रवाल संसदीय कार्यमंत्री के पद पर रहेंगे, वह कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल नहीं होंगे।
प्रीतम सिंह का सीधा वार
प्रीतम सिंह ने कहा, “गंगा की पूजा-अर्चना करने से प्रेमचंद अग्रवाल के पाप नहीं धुल जाएंगे। उन्हें सबके सामने आकर जनता से खुले मन से माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि वे छह बार के विधायक हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा संसदीय कार्यमंत्री नहीं देखा, जो “बात-बात पर अपना आपा खो देता है।”
क्या बोले प्रेमचंद अग्रवाल?
हालांकि, इस पूरे विवाद पर प्रेमचंद अग्रवाल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इतना तय है कि यह राजनीतिक टकराव आने वाले समय में और गरमाने वाला है।
राजनीतिक हलकों में हलचल
इस बयानबाजी के बाद उत्तराखंड की राजनीति में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा खेमा इस विवाद पर सतर्क नजर आ रहा है।
अब देखना यह होगा कि प्रेमचंद अग्रवाल इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या यह विवाद और गहराता है या शांत हो जाता है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
📞 +917088829995
Leave a Reply