भवाली
भवाली नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस के पंकज आर्य ने भाजपा के प्रकाश आर्य को मात्र तीन वोट से हराया है। रिकाउंटिंग के बाद पंकज के खाते में एक वोट और जुड़ गया, जिससे वे चार वोट से जीत गए। यह जीत पंकज आर्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और भवाली के विकास के लिए उनके काम की शुरुआत का संकेत है।
इस चुनाव में दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर रही, लेकिन अंतिम क्षणों में श्याम खेत और कहलक्वीरा वार्ड से पंकज आर्य को जमकर वोट पड़े, जिससे वे जीत गए।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply