48 घंटे में समस्या समाधान के वादे पर कायम रहेंगे शैलेंद्र दानू,पार्षद पद की शपथ ली

हल्द्वानी: वार्ड 17 हीरानगर से नवनिर्वाचित पार्षद शैलेंद्र दानू ने पार्षद पद की शपथ ग्रहण कर जनता से किए गए वादों को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जो सबसे अहम वादा किया था— “वार्ड की समस्याओं का समाधान 48 घंटे के भीतर”—उस पर वह पूरी तरह खरे उतरने का संकल्प ले चुके हैं।

 

शपथ ग्रहण समारोह के बाद उन्होंने कहा, “जनता ने मुझ पर विश्वास जताया है, अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूं। मेरी प्राथमिकता रहेगी कि किसी भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द, अधिकतम 48 घंटे के भीतर किया जाए।”

 

शैलेंद्र दानू पिछले 8 वर्षों से समाजसेवा में सक्रिय हैं और वंदे मातरम ग्रुप के माध्यम से पूरे उत्तराखंड में सामाजिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्षद रहते हुए वह सिर्फ वार्ड 17 तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि शहर और प्रदेश स्तर पर भी जनसेवा के प्रयास जारी रखेंगे।

 

वार्ड के स्थानीय नागरिकों को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं और उनका मानना है कि शैलेंद्र दानू के नेतृत्व में वार्ड 17 में जल्द ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

 

अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

📞 +917409347010

📞 +917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!