उत्तराखंड के पंचायत चुनावों में रामड़ी आनसिंह जिला पंचायत सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी छवि कांडपाल ने भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को 2411 मतों से पराजित कर एक बड़ा राजनीतिक उलटफेर कर दिया है।
बेला तोलिया का राजनीतिक अनुभव, पूर्व पदभार और सत्ताधारी दल का समर्थन भी उन्हें हार से नहीं बचा सका। वहीं, छवि कांडपाल ने जनसमर्थन के दम पर न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि जनता अब परिवर्तन चाहती है।
यह चुनाव परिणाम यह दिखाता है कि ज़मीनी मुद्दों, जनता से जुड़ाव और विश्वास की राजनीति आज भी सबसे ऊपर है। छवि कांडपाल की यह जीत भविष्य की राजनीति की दिशा तय करने वाली मानी जा रही है।
मुख्य बिंदु:
रामड़ी आनसिंह सीट पर शुरू से ही कांटे की टक्कर मानी जा रही थी।
छवि कांडपाल ने लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता का विश्वास जीता।
बेला तोलिया की हार भाजपा के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।
यह जीत पारंपरिक राजनीतिक समीकरणों के टूटने का संकेत भी है।
छवि कांडपाल अब जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की चुनौती के साथ नई भूमिका में प्रवेश करेंगी। जनता ने बदलाव की जो राह दिखाई है, वह आने वाले चुनावों के लिए भी संकेत हो सकता है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply