होटल में युवती ने की आत्महत्या,सोशल मीडिया में भ्रामक खबरें प्रसारित करने वालों पर होगी कार्यवाही

देहरादून 08 फरवरी 2025:जौलीग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है घटना की सूचना होटल मैनेजर मनोज कुमार ने पुलिस को दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

 

कैसे हुई घटना?

पुलिस के अनुसार दिनांक 6 फरवरी 2025 की रात को एक युवक प्रशांत कुमार पटेल निवासी इलाहाबाद वर्तमान में भानियावाला डोईवाला और एक युवती होटल के रूम नंबर 107 में रुके थे,दोनों ने होटल में अपनी पहचान संबंधी आईडी जमा करवाई थी अगले दिन यानी 7 फरवरी की सुबह दोनों होटल से चेक आउट कर कर चले गए।

 

कुछ समय बाद युवती दोबारा होटल लौटी और होटल स्टाफ को बताया कि उसका कुछ सामान कमरे में छूट गया है इसके बाद वह कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया,काफी देर तक बाहर न आने पर होटल मैनेजर ने पुलिस को सूचित किया पुलिस जब मौके पर पहुंची तो होटल कर्मचारियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया जहां युवती का शव पंखे से लटका मिला।

 

परिजनों को दी गई सूचना

पुलिस ने मृतका के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसकी दो बुआं जॉली ग्रांट क्षेत्र में रहती हैं,उन्हें सूचना देने के बाद अन्य परिजनों को भी बुलाया गया मृतका के दादा जो रानीपोखरी में रहते हैं अधिवक्ताओं के साथ चौकी पहुंचे और बताया कि मृतका के पिता वर्तमान में बेंगलुरु में है और शाम तक देहरादून पहुंचेंगे उन्होंने पोस्टमार्टम और पंचायतनामा न करने का अनुरोध किया।

 

पुलिस जांच जारी,प्रशांत हिरासत में

अब तक की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि युवती ने खुदकुशी की है पुलिस ने कमरे का दरवाजा स्थानीय होटल संचालक 108 एंबुलेंस कर्मियों और अपनी टीम की मदद से तोड़ा,शव को हिमालय जॉली ग्रांट अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है।

 

युवती के दोस्त प्रशांत कुमार पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है अब तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है,पुलिस ने स्पष्ट किया है लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

घटना के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक और गलत जानकारियां फैलाकर लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है,पुलिस ऐसे तत्वों पर नजर रख रही है और दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

 

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान ना दें और किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी प्रसारित करने से बचें।

 

खबर सोर्स 

पुलिस मीडिया सेल

 

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

 

अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

📞 +917409347010

📞 +917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!