हल्द्वानी | 30 जून 2025
हल्द्वानी में आयोजित कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा में शामिल होने आए टनकपुर निवासी युवक विक्रम वर्मा एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वे टनकपुर वापस लौटने के लिए हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन परिसर में बस का इंतजार कर रहे थे, तभी एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में विक्रम को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें तत्काल हल्द्वानी आईटीआई क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, विक्रम की हालत नाजुक है और वह फिलहाल कोमा में हैं।
परिवारजन सदमे में हैं और अब तक संबंधित बस व चालक की पहचान नहीं हो पाई है। परिजन CCTV फुटेज खंगालकर बस की जानकारी जुटाने में लगे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो बस का नंबर स्पष्ट हो सका है और न ही कोई कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी।
प्रशासन की ओर से अब तक कोई जवाबदेही सामने नहीं आई है, जिससे परिजनों में आक्रोश है।
पहाड़पन न्यूज़ यह सवाल प्रशासन से पूछता है:
रोडवेज परिसर में हुई इस घोर लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है?
क्या घायल परीक्षार्थी को न्याय मिलेगा?
और क्या भविष्य में छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा?
पहाड़पन विक्रम वर्मा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है और घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply