हल्द्वानी।
नैनीताल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी 19 वर्षीय मीनू मौर्या, जो एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा और एनसीसी कैडेट थी, की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह मीनू रोज की तरह एनसीसी ट्रेनिंग के लिए गई थी और दोपहर में घर लौट आई। घर पहुंचने के कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे तेज पेट दर्द और जलन की शिकायत हुई और लगातार उल्टियां शुरू हो गईं।
परिजन पहले उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। लेकिन थोड़ी ही देर में उसकी हालत और ज्यादा खराब हो गई। आनन-फानन में उसे सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।
परिजनों का कहना है कि रास्ते में मीनू ने बताया था कि एनसीसी से लौटते वक्त उसने मोमो खाए थे, जिसके बाद से ही उसे अजीब महसूस होने लगा था।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और इलाके में भी शोक की लहर है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply