हल्द्वानी।
साइबर अपराधी अब नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को लूट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है, जहाँ एक व्यापारी टिंडर सोशल साइट पर एक महिला की खूबसूरती और उसके शादी के झांसे में फंसकर 14 लाख रुपए गँवा बैठा।
जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यापारी का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिंडर पर अकाउंट है। इसी दौरान ‘रिचा’ नाम की एक युवती उससे चैट करने लगी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और युवती ने व्यापारी को शादी का प्रस्ताव तक दे डाला। उसने खुद को प्रोफेशनल ट्रेडर बताते हुए दावा किया कि वह रोज लाखों रुपए कमाती है।
रिचा ने कारोबारी को भी ट्रेडिंग के लिए प्रेरित किया और कहा कि शादी तभी होगी जब वह ट्रेडिंग करेगा। बड़े-बड़े सपनों के लालच में आकर व्यापारी ने शुरुआत में 25 हजार रुपए लगाए, जिस पर मामूली मुनाफा दिखाया गया। इसके बाद भरोसा जमने पर कारोबारी ने धीरे-धीरे करके 14 लाख रुपए से ज्यादा लगा दिए।
जब व्यापारी ने पैसे वापस निकालने चाहे तो पहले 30% टैक्स और बाद में 20% टैक्स जमा करने का झांसा दिया गया। शक होने पर व्यापारी सीधे पुलिस के पास पहुंचा।
हल्द्वानी साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लोग अक्सर खूबसूरत प्रोफाइल और जल्दी अमीर बनने के लालच में फंस जाते हैं। लोगों को सतर्क रहने और किसी भी तरह के संदिग्ध लिंक या वेबसाइट से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Leave a Reply