हल्द्वानी – नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान से एक दिन पहले, हल्द्वानी में देर रात पुलिस ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के स्वामित्व वाले होटल रिया पैलेस और बैंक्वेट हॉल में गहन तलाशी ली।
अभियान में सीओ रामनगर, कोतवाल हल्द्वानी, थाना प्रभारी काठगोदाम, टीपी नगर चौकी प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र रूटीन चेकिंग अभियान का हिस्सा है। हर साल 15 अगस्त से पहले सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसे तलाशी अभियान चलाए जाते हैं। बुधवार रात की कार्रवाई भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा थी।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply