हल्द्वानी :-
आज किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि समिति के पास लगातार ग्राम हरिपुर मोतिया में रहने वाले दो परिवार संतोष बिष्ट एवं गंगा देवी जी समिति से संपर्क कर रहे थे कि वह अपने आसपास देर रात बाघिन की आवाज को महसूस कर रहे हैं जिस कारण उन्हें रात नींद नहीं आ रही और वह एवं उनके परिवार चिंता में रह रहा है,संतोष के परिवार में उनकी माता जी उनकी धर्मपत्नी एवं 9 माह का बच्चा रहता है तो वही रोजगार के लिए राज्य से बाहर गए युवा के उम्र दराज माता-पिता।
समिति ने हल्द्वानी और उप जिलाधिकारी को पूर्व में पत्र लिखकर झाड़ियां साफ करने का अनुरोध किया था क्योंकि उक्त क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व दो शावक गंगा देवी जी ने देखे थे,वन विभाग ने 24 घंटे की निगरानी उन शावकों की करी परंतु अगले दिन वन विभाग ने बताया दोनों की मृत्यु हो चुकी यही कारण है कि समस्त गांव वासी मानते हैं उनकी मां आसपास ही झाड़ियों में कहीं ना कहीं छुपी होगी क्योंकि गांव में कुछ समय पहले से लगातार कुत्ते एवं बछड़े गायब होने की चर्चा चल रही थी।
आज किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति के संस्थापक कार्तिक उपाध्याय ने प्रातः उप जिला अधिकारी हल्द्वानी एवं एलआईयू कार्यालय हल्द्वानी में एक पत्र लिखकर सीधे धरना प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी दी,उन्होंने पत्र में लिखा कि क्षेत्र में बड़ी-बड़ी झाड़ियां होने के कारण गांव के अंदर ही आबादी के बीच जंगल सा बन गया है जिस कारण जंगली जानवर गांव के बीच आ रहे है,जो पूरे गांव के लिए खतरा है इसलिए झाड़ियों के साफ होने तक वह उसी जगह धरने पर बैठेंगे,उसके बाद उपाध्याय दोपहर 1:00 बजे से गंगा देवी जी के कुर्सी लेकर वहां बैठ गए और Liu से संपर्क में रहे,लगभग 3:32 पर कार्तिक उपाध्याय ने हल्द्वानी उप जिलाधिकारी से संपर्क कर हर हाल में झाड़ियां साफ करने का कार्यालय आदेश निकालने की बात कही,उप जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि वह कल झाड़ी साफ करने का कार्यालय आदेश किसी न किसी रूप में निकालेंगे,उप जिलाधिकारी की बात से उपाध्याय ने सहमत जताई कि यदि अपने घर की सफाई के लिए भी अधिकारियों की ओर देखना पड़ेगा तो यह उचित नहीं,स्वयं प्लॉट स्वामियों को तत्काल झाड़ी की सफाई करनी चाहिए उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद 3:32 पर उन्होंने धरना स्थगित कर दिया।
उपाध्याय ने कहा कि कल उप जिलाधिकारी कार्यालय में गंगा देवी जी एवं संतोष को लेकर सवेरे मुलाकात करेंगे और उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर अनुरोध करेंगे कि गांव से झाड़ियों का जंगल हटाने के लिए कोई ना कोई समाधान कल ही निकालें,गांव में भय के बीच वातावरण में ग्रामीणों का रहना बिल्कुल ठीक नहीं,जो उनकी मानसिक चिंता को बढ़ा रहा है संतोष और गंगा देवी जी ने स्पष्ट कहा है कि वह सारी रात भय में रह रहे हैं साथ ही उपाध्याय ने प्रभागीय वन अधिकारी तराई केंद्रीय प्रभाग के डीएफओ उमेश चंद तिवारी जी को भी पत्र लिखा और अनुरोध किया कि गांव में गश्त बढ़ाई जाए साथ ही उसे क्षेत्र में बाघ अथवा बाघिन हैं यह पता लगाने के लिए ट्रैप कैमरा लगाए और जरूरत पड़ी तो विभाग सीसीटीवी अस्थाई तौर पर वहां लगाएं।
उपाध्याय का कहना है कल को उप जिलाधिकारी एवं वन विभाग को ज्ञापन दिया जाएगा यदि जल्द ही क्षेत्र से झाड़ियां नहीं हटाई गई तो इस बार धरना प्रदर्शन टेंट उसी जगह पर लगा दिया जाएगा जहां शावकों को देखा गया ।
उपाध्याय ने कहा कि वह किसी तरह से अधिकारियों के विरोधी नहीं है लेकिन गांव के बीच खतरा है इस खतरे का एहसास प्रत्येक गांववासी कर रहा है,इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों को कर्तव्य निभाना होगा पूरे गांव की संघर्ष समिति अपने जिम्मेदार अधिकारियों के साथ है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply