हल्दूचौड़ में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, उन्नत फेको तकनीक से होगा मोतियाबिंद का उपचार

हल्दूचौड़। माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी के नेतृत्व में प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को हरिओम बैंक्वेट हॉल, निकट GGIC दौलिया, हल्दूचौड़ में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित होगा।

 

इस शिविर में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ. अंकित गुप्ता (DNB Ophthalmology, FICO UK, FMR – Fellowship in Medical Retina) अपनी सेवाएँ देंगे। डॉ. गुप्ता Premium Phaco Refractive एवं Medical-Retina Specialist हैं और अब तक हजारों मरीजों का सफलतापूर्वक उपचार कर चुके हैं।

 

नेत्र स्वास्थ्य के लिए विशेष पहल

 

शिविर में मोतियाबिंद, नाखूना और रेटिना से जुड़ी बीमारियों की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए फेको तकनीक द्वारा अत्याधुनिक, बिना टांका और बिना चीरा वाली सर्जरी प्रदान की जाएगी। यह विधि कम दर्दनाक होती है और मरीजों को तेजी से स्वस्थ होने में सहायता मिलती है।

 

इसके अतिरिक्त, चिकित्सकीय रूप से चिन्हित मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।

 

समाज के हर वर्ग के लिए निःशुल्क सुविधा

माधवी फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष जोशी ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा पहुँचाना है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और अपनी आँखों की जाँच अवश्य करवाएँ।

 

शिविर में भाग लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

 

शिविर में भाग लेने वाले मरीजों को निम्नलिखित दस्तावेज़ साथ लाने होंगे:

✅ आयुष्मान कार्ड

✅ आधार कार्ड

✅ राशन कार्ड

✅ लिंक्ड मोबाइल नंबर

 

विशेष निर्देश: ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को स्नान करके शिविर में आने की सलाह दी गई है, ताकि सर्जरी प्रक्रिया में कोई असुविधा न हो।

 

अधिक जानकारी एवं संपर्क

शिविर में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति 18 फरवरी 2025 को हरिओम बैंक्वेट हॉल, हल्दूचौड़ में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

 

📞 89090-39409, 75055-13125

 

इस समाजसेवी पहल का हिस्सा बनें और अपनी दृष्टि को सुरक्षित रखें।

 

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

 

अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

📞 +917409347010

📞 +917088829995

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!