हरीश रावत ने किया News18 Uttarakhand का बहिष्कार, पत्रकारिता की नैतिकता पर उठे सवाल

उत्तराखंड की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने News18 Uttarakhand चैनल का एक महीने तक बहिष्कार करने की घोषणा की है। उनका आरोप है कि चैनल ने उनके ट्वीट्स और फेसबुक पोस्ट को तोड़-मरोड़कर गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया और एक झूठी खबर गढ़ी।

 

“अगर नैतिक साहस है, तो मेरे सारे ट्वीट्स दिखाएं” – हरीश रावत

 

हरीश रावत ने News18 Uttarakhand को चुनौती देते हुए कहा कि यदि चैनल में नैतिक साहस है, तो उनके सभी ट्वीट्स और पोस्ट को ज्यों का त्यों दिखाए, जिसमें भाजपा नेतृत्व की आलोचनात्मक बातें भी शामिल हों। उनका कहना है कि किसी भी बयान को संदर्भ से काटकर पेश करना गलत पत्रकारिता का उदाहरण है।

 

कांग्रेस प्रवक्ताओं को दी सलाह

हरीश रावत ने कांग्रेस के प्रवक्ताओं को भी सलाह दी कि वे गोदी मीडिया के दुष्प्रचार में न फंसें और किसी भी सवाल का जवाब देने से पहले अनुभवी कार्यकर्ताओं से चर्चा करें। उनका मानना है कि पार्टी प्रवक्ताओं की ज़िम्मेदारी सिर्फ पार्टी की रक्षा करना ही नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को भी झूठी खबरों से बचाना है।

 

“मीडिया की स्वतंत्रता का सम्मान करता हूं, लेकिन दुष्प्रचार बर्दाश्त नहीं”

हरीश रावत ने स्पष्ट किया कि वे हमेशा मीडिया की स्वतंत्रता का सम्मान करते आए हैं और कभी भी किसी गलत रिपोर्टिंग का खंडन करने में ज्यादा सक्रिय नहीं रहे। लेकिन इस बार News18 Uttarakhand द्वारा झूठी खबर फैलाने के चलते उन्हें कड़ी प्रतिक्रिया देनी पड़ी। उनका मानना है कि अगर चुनिंदा तरीके से दुष्प्रचार किया जाएगा, तो चुप रहना भी वैचारिक कायरता होगी।

 

मीडिया की निष्पक्षता पर सवाल

इस पूरे मामले ने एक बार फिर पत्रकारिता की निष्पक्षता और नैतिकता को लेकर बहस छेड़ दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि News18 Uttarakhand इन आरोपों पर क्या सफाई देता है और कांग्रेस के अन्य नेता इस मामले पर क्या रुख अपनाते हैं।

 

क्या मीडिया सच में निष्पक्ष है या किसी एजेंडे के तहत काम कर रहा है? अपनी राय हमें मेसेज कर के बताएं।

 

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

 

अब पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।

📞 +917409347010

📞 +917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!