हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के पेंटागन मॉल स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए सात लोगों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में छापा मारकर पाँच महिलाओं और दो पुरुषों को पकड़ा। वहीं, फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून में अनियमितताएं पाए जाने पर संचालिका के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
पुलिस जांच में पता चला कि इस गिरोह की सरगना आरके पुरम कॉलोनी निवासी एक महिला है, जो लंबे समय से दिल्ली, हरियाणा, यूपी और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रही थी। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सिडकुल में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ ही हफ्ते पहले लोकगायक पवन सेमवाल को उनके एक गीत के कारण गिरफ्तार किया गया था। इस गीत में उन्होंने उत्तराखंड में तेजी से फैल रही वैश्यावृत्ति की समस्या पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा था। अब जब पुलिस ने हरिद्वार के स्पा सेंटरों में देह व्यापार का बड़ा नेटवर्क पकड़ा है, तो यह मामला और भी चर्चाओं में आ गया है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply