हरबर्टपुर में जिस्मफरोशी का अड्डा ध्वस्त, 5 गिरफ्तार – मास्टरमाइंड फरार

देहरादून, 2 सितम्बर।

दून पुलिस ने सोमवार देर रात हरबर्टपुर क्षेत्र में चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे का भंडाफोड़ किया। विकासनगर पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दो महिलाओं और तीन पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने नकदी और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे नेटवर्क का संचालन राजकुमार नामक व्यक्ति कर रहा था, जो इस समय फरार है। राजकुमार पहले भी देह व्यापार के आरोप में जेल जा चुका है। वह बाहरी राज्यों से महिलाओं को बुलाकर उनसे देह व्यापार करवाता था। ग्राहकों से फोन पर संपर्क कर तय रकम वसूलने के बाद उन्हें मकान में बुलाया जाता था। वहीं, मकान का केयरटेकर जय नारायण शर्मा ग्राहकों से पैसे लेकर मैनेजर की तरह काम करता था।

 

गिरफ्तार आरोपी:

जय नारायण शर्मा (45), ग्राम कांडा, बड़कोट, उत्तरकाशी

 

हरि किशोर (45), मंडी चौक, चिरंजीपुर, विकासनगर

 

विक्की (26), रामबाग, हरबर्टपुर

 

आंचल (23), मूल निवासी बनारस, वर्तमान यमुनानगर, हरियाणा

 

सिमरन चौधरी (26), गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश

 

 

वांछित आरोपी:

राजकुमार, निवासी बाल्मीकि कॉलोनी, विकासनगर

 

 

यह कार्रवाई AHTU प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के नेतृत्व में की गई। SSP देहरादून ने कहा कि पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी और इस तरह के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!