टिहरी/देहरादून – टिहरी जनपद के ग्राम रायगी निवासी और भारतीय सेना में तैनात जवान श्री दीपक थापा के साथ पुलिस द्वारा की गई कथित बर्बर मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को लेकर चकराता विधायक श्री प्रीतम सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव, डीजीपी सहित शासन-प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर तत्काल न्यायिक कार्रवाई की मांग की है।
विधायक प्रीतम सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार, 12 जून 2025 की रात करीब 11:00 बजे थाना त्यूनी क्षेत्र में पुलिस कर्मियों द्वारा श्री दीपक थापा को झूठे आरोप लगाकर शराब के नशे में बेरहमी से पीटा गया। इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गए।
पत्र में विधायक ने कहा कि “एक सैनिक जो देश की सीमाओं पर तैनात रहकर रात्रि-दिन देश की रक्षा करता है, उसके साथ पुलिस द्वारा इस तरह का अमानवीय और आतंककारी व्यवहार न केवल निंदनीय है, बल्कि न्याय व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लगाता है।”
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित धाराओं में कार्रवाई नहीं की गई तो 18 जून 2025 को क्षेत्रीय जनता के साथ थाना घेराव किया जाएगा।
पत्र के साथ मारपीट की तस्वीरें भी संलग्न की गई हैं, जो इस घटना की गंभीरता को दर्शाती हैं।
क्या है मांगें:
दोषी पुलिसकर्मियों पर तत्काल निलंबन और कानूनी कार्रवाई।
पीड़ित जवान को उचित मुआवजा और चिकित्सा सुविधा।
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच।
इस प्रकरण से क्षेत्रीय जनता में भारी आक्रोश है और प्रशासन की चुप्पी से असंतोष बढ़ता जा रहा है। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में कितनी संवेदनशीलता और तत्परता दिखाती है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply