सभी पूर्व एवं वर्तमान मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव हैं हादसे के जिम्मेदार,दुर्भाग्य पुलिस नहीं ले रही तहरीर : सल्ट निवासी कुसुम

सभी पूर्व एवं वर्तमान मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव हैं बस हादसे के जिम्मेदार,सभी पर मुकदमा हो दर्ज लेकिन पुलिस नहीं ले रही तहरीर:-सल्ट निवासी कुसुम

 ब्यूरो न्यूज

 

उत्तराखंड में इन दिनों सबसे अधिक चर्चा उस भयानक बस हादसे की है जिस बस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि शासन प्रशासन कर चुका है,यह गंभीर बस हादसा अल्मोड़ा जनपद के सल्ट तहसील थाना क्षेत्र के कूपी क्षेत्र में हुआ,गढ़वाल से रामनगर की तरफ आ रही एक बस गहरी खाई में जा गिरी थी जिसका कारण बस की कमानी पट्टा टूटना प्रथम दृष्टया बताया गया,साथ ही बस ओवरलोड भी थी।

 

हालांकि मुख्यमंत्री द्वारा जांच के आदेश तो दे दिए गए हैं परंतु वकालत की एक छात्रा और सल्ट की निवासी कुसुम लता बौड़ाई द्वारा एक तहरीर पहले रामनगर कोतवाली में दी जा रही थी जिसे रामनगर कोतवाली के अधिकारियों द्वारा यह कहकर नहीं लिया गया कि आप सल्ट की रहने वाली हो इसलिए आप सल्ट जाकर यह तहरीर दीजिए।

 

कुसुम लता बौड़ाई ने बताया कि उनका मानना है यदि उक्त स्थान पर क्रश बैरियर लगा होता तो 36 लोगों को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ती और इसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार है,राज्य गठन से आज तक के सभी मुख्यमंत्री और सभी मुख्य सचिव इसके लिए जिम्मेदार हैं।

 

कुसुम ने बताया कि वह कल सल्ट थाने में प्राथमिक तहरीर लेकर पहुंची थी लेकिन वहां भी पुलिस अधिकारियों द्वारा यह कह दिया गया कि यह बहुत बड़ा मामला है इसलिए आप एसएसपी के माध्यम से यह पत्र हमें भिजवाइए हम उनको जवाब दे देंगे।

 

 

कुसुम ने पुलिस पर संवैधानिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उत्तराखंड की पुलिस स्वयं को मित्र पुलिस तो बताती है लेकिन यदि कोई नागरिक उनके पास प्राथमिक तहरीर लेकर जाता है तो वह उसे रिसीव तक नहीं करते,आखिर पुलिस क्यों सरकार से इतनी घबराई हुई है यह बात समझ नहीं आती,कुसुम ने सोशल मीडिया में लिखते हुए कहा है कि पुलिस कर्मचारी यह ना समझे कि हमें FIR दर्ज करना नहीं आता हमने उनके उच्च अधिकारी अर्थात डीजीपी का दफ्तर भी देखा है और न्यायालय का दरवाजा भी।

 

36 मौतों का जिम्मेदार किसी एक को तो ठहरना होगा जिसके लिए वह इस लड़ाई को न्यायालय तक जरूर जरूर लड़ेंगी,और एक दिन राज्य को बताएंगी की 36 मौतों का जिम्मेदार कौन हैं।

 

पहाड़ की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल पहाड़पन,खबरों के लिए संपर्क करें +917088829995,+917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!