सत्ता में असमंजस, कांग्रेस संगठित: सौरभ भट्ट की सक्रियता और ललित जोशी की उम्मीदवारी से बढ़ेगी भाजपा की मुश्किलें

हल्द्वानी

हल्द्वानी में निकाय चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं,कांग्रेस ने इस बार सशक्त और संगठित रणनीति अपनाते हुए राज्य आंदोलनकारी और क्रांतिकारी विचारों के ध्वजवाहक ललित जोशी को ‘मेयर’ पद का प्रत्याशी घोषित किया है,इस घोषणा से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है और स्थानीय जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है।

साथ ही,कांग्रेस के समर्पित और सक्रिय नेता सौरभ भट्ट ने पार्टी नेतृत्व द्वारा उनके योगदान की सराहना किए जाने पर आभार व्यक्त किया,उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में लिखा, “जन-जन परिवर्तन की मांग कर रहा है, और कांग्रेस इसे साकार करेगी। इस बार नगर निगम चुनाव में हमारी भारी बहुमत से जीत तय है।”

भाजपा,जो अब तक अपने प्रत्याशी की घोषणा करने में असमंजस में है, कांग्रेस की इस संगठित रणनीति और मजबूत प्रत्याशियों के सामने संघर्षरत नजर आ रही है।

तो क्या हल्द्वानी की जनता अब बदलाव चाहती है,और क्या कांग्रेस की यह नई ऊर्जा व नेतृत्व इसे संभव बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

नगर निगम चुनाव की अपडेट जानने के लिए जुड़े रही pahadpan.com से

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!