श्रीनगर (गढ़वाल), 22 जून 2025 – लुक बैंक घोटाले से पीड़ित महिलाओं का संघर्ष आज 96वें दिन में प्रवेश कर गया है, लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अब पीड़ितों को और अधिक आहत कर रही है। श्रीनगर में चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरने में महिलाएं लगातार न्याय की मांग कर रही हैं, परंतु क्षेत्रीय विधायक का अब तक कोई बयान या समर्थन सामने नहीं आया है।
धरने पर बैठी एक महिला ने भावुक होकर कहा, “हमने वोट देकर जिन्हें सत्ता सौंपी, वही आज हमारे दुःख में साथ नहीं। विधायक जी तो जैसे लापता हो गए हैं। क्या जनता का दर्द अब सुनाई नहीं देता?”
लुक बैंक घोटाले में सैकड़ों महिलाओं की गाढ़ी कमाई डूब चुकी है। कई पीड़ित परिवार आर्थिक संकट और मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, लेकिन न तो सरकार और न ही जनप्रतिनिधि कोई ठोस कार्रवाई कर रहे हैं।
जनता सवाल कर रही है –
“जनता के संकट में जनप्रतिनिधि कहां हैं?”
धरना स्थल पर ‘जय उत्तराखंड’ के नारों के साथ आज भी महिलाएं डटी रहीं। यह आंदोलन अब केवल आर्थिक न्याय नहीं, बल्कि राजनीतिक जवाबदेही की भी मांग बन चुका है।
Leave a Reply