श्रीनगर: एलयूसीसी घोटाले से पीड़ित मातृशक्ति अब जीवन दांव पर लगाने को मजबूर हो गई है। श्रीनगर घाट पर बहन सरस्वती देवी धरने पर बैठ गई हैं और उन्होंने अन्न-जल त्याग दिया है। उनका कहना है कि जब तक सरकार एलयूसीसी कंपनी के खिलाफ सीबीआई जांच नहीं करवाती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा।
सरस्वती देवी के इस फैसले ने प्रशासन और सरकार की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच का आश्वासन देकर पीड़ितों को गुमराह किया, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
एलयूसीसी घोटाले से पीड़ित लोग पूछ रहे हैं कि आखिर सरकार सीबीआई जांच से क्यों बच रही है? क्या यह किसी बड़े चेहरे को बचाने की कोशिश है?
वहीं, स्थानीय लोग और पीड़ित महिलाएं सवाल उठा रही हैं कि नारी शक्ति का झंडा बुलंद करने वाली मीडिया और संगठन आखिर इस संघर्ष में क्यों चुप हैं। क्या सरस्वती देवी उत्तराखंड की बेटी नहीं हैं? क्या वह किसी की मां नहीं हैं?
जनता से अपील की जा रही है कि सरस्वती देवी के संघर्ष में आगे आएं और एलयूसीसी घोटाले की सच्चाई सामने लाने में सहयोग करें।
Leave a Reply