शैलेन्द्र सिंह दानू: वार्ड 17 के लिए जनता की उम्मीद और सेवा का नया चेहरा

हल्द्वानी : हल्द्वानी वार्ड 17 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शैलेन्द्र सिंह दानू ने सादगीपूर्ण तरीके से अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान उनके प्रस्तावक ललित परगांई रहें,उन्होंने इस कदम के पीछे राष्ट्रीय शोक का सम्मान बताया,जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर उत्तराखंड में घोषित किया गया,इस संवेदनशीलता ने उनकी जनसेवा और समाज के प्रति जिम्मेदारी को उजागर किया है।

शैलेन्द्र सिंह दानू का अब तक का सफर जनता के साथ जुड़ाव, पारदर्शिता,जनसेवा और विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वार्ड 17 के स्थानीय मुद्दों को उन्होंने बारीकी से समझा है और अपने चुनावी अभियान में यह स्पष्ट किया है कि उनकी प्राथमिकताएं क्षेत्र का समग्र विकास और प्रत्येक नागरिक को सशक्त बनाना है।

उनकी योजना में स्वच्छता,जल निकासी,सड़क निर्माण और शिक्षा जैसे प्रमुख मुद्दे शामिल हैं,दानू का कहना है, “मैं किसी राजनीतिक पार्टी से बंधा नहीं हूं, इसलिए मेरी नीतियां केवल जनता के हित में होंगी,यह चुनाव सिर्फ पद के लिए नहीं,बल्कि वार्ड 17 को एक नई दिशा देने का प्रयास है।”

क्षेत्र की जनता उनके सहज स्वभाव, हर वर्ग के साथ जुड़ाव और समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता को सराह रही है,क्योंकि आज तक वह और उनकी टीम हजारों मरीजों को निस्वार्थ रक्त सेवा देते आएं हैं,साथ ही समय समय पर उनके अलग अलग जनसेवा के कार्यों के बाद लोगों को उनमें एक ऐसा नेता नजर आ रहा है जो सिर्फ वादे नहीं,बल्कि काम करने का इरादा रखता है।

शैलेन्द्र सिंह दानू की साफ छवि और जमीनी जुड़ाव उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग बनाते हैं,उनके समर्थक उनकी जीत को वार्ड 17 के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानते हैं। जनता अब उन्हें एक मौका देकर यह देखना चाहती है कि एक निर्दलीय प्रत्याशी,बिना किसी दबाव के,अपने वादों को कैसे हकीकत में बदलता है।

नगर निकाय चुनाव से संबंधित प्रत्येक अपडेट के लिए जुड़े रहिए पहाड़पन पोर्टल न्यूज से।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!