बागेश्वर – उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के शामा क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी पर निकले एक युवा पोस्टमास्टर की जंगली भालू के हमले में मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय यश शर्मा के रूप में हुई है, जो हरियाणा के महेंद्रगढ़, पानीपत का रहने वाला था और वर्तमान में शामा स्थित पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, यश सोमवार सुबह डाक लेकर साइकिल से मुनस्यारी की ओर जा रहा था। इसी दौरान शामा–मुनस्यारी मार्ग पर अचानक एक जंगली भालू ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। भालू को देखकर घबराए यश की साइकिल फिसल गई और वह गहरी खाई में जा गिरा। गिरते ही भालू ने उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF को अलर्ट किया गया। उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कपकोट से रवाना हुई टीम ने मुश्किल और पथरीले इलाके में उतरकर यश का शव स्ट्रेचर की मदद से बाहर निकाला और मुख्य मार्ग तक लाया। इसके बाद शव को पुलिस के सुपुर्द कर आवश्यक कार्यवाही पूरी की गई।
इस हृदयविदारक घटना से पूरे शामा क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में बढ़ती वन्यजीव गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए त्वरित और सख्त कदम उठाए जाएं।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply