हल्द्वानी : नगर निकाय का चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण का चल रहा हैं,अगले 2 दिन बाद चुनावी प्रचार शांत हो जाएगा और आगामी 23 जनवरी को मतदान होगा,ऐसे में सभी प्रत्याशी वार्ड में लगातार चक्कर काट रहें हैं।
हल्द्वानी के वार्ड 17 हीरानगर चुनाव की चर्चा न सिर्फ वार्ड बल्कि पूरे शहर में हैं क्योंकि इस वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र दानू हैं,दानू लगभग 8 वर्षों से वंदे मातरम ग्रुप के माध्यम से समाजसेवा कर रहें हैं और समाज के बीच में हैं।
आज वार्ड 17 में प्रचार की पूरी तरह से कमान शैलेंद्र दानू के समर्थन में महिलाओं ने संभाली,दानू के साथ महिलाओं को उपस्तिथि उन्हें मजबूत बनाते हुए नज़र आ रही हैं।
दानू की टीम ने बताया कि कल पूरे वार्ड में उनकी रैली प्रातः 11 बजे से निकलेगी,उन्होंने उस रैली का नाम अनुरोध रैली रखा हैं जो लगन गार्डन से शुरू होगी और पूरे वार्ड में उनके पक्ष में मतदान करने का अनुरोध करेगी।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply