देहरादून से बड़ी राजनीतिक हलचल, लैंसडौन विधानसभा में नए समीकरण बनने के आसार
देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल रही है। ‘पहाड़ों के राही’ के नाम से लोकप्रिय कुलदीप रावत और उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष नेगी की हाल ही में हुई मुलाक़ात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं को हवा दे दी है। आशीष नेगी, जो इन दिनों युवाओं के बीच तेज़ी से लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं, उनकी कुलदीप रावत से मुलाक़ात को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक़, इस मुलाक़ात के बाद लगभग तय माना जा रहा है कि कुलदीप रावत को UKD से लैंसडौन विधानसभा का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह कदम लैंसडौन की राजनीति में नए समीकरण गढ़ने का काम करेगा।
कुलदीप रावत का लैंसडौन क्षेत्र में पहले से ही मजबूत आधार माना जाता है। सीमित पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद उन्होंने अपने प्रयासों से स्थानीय जनता का विश्वास जीता है। क्षेत्र में जब भी किसी तरह की समस्या सामने आती है, वे स्वयं मौके पर पहुँचकर समाधान खोजने का प्रयास करते हैं। ज़रूरतमंदों की मदद करने की उनकी छवि ने उन्हें जनता के करीब रखा है और यही वजह है कि लोग उन्हें ‘जनता का साथी’ मानते हैं।
वहीं, UKD युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष नेगी को भी पार्टी का उभरता हुआ चेहरा माना जा रहा है। युवाओं के बीच उनकी पकड़ और सक्रियता ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई है। यदि आशीष नेगी जैसे युवा नेता और कुलदीप रावत जैसे लोकप्रिय स्थानीय चेहरा एक मंच पर आते हैं तो निस्संदेह यह लैंसडौन की राजनीति में बड़ा बदलाव ला सकता है।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि—
क्या कुलदीप रावत को UKD का टिकट मिलने से लैंसडौन में विपक्षी दलों के लिए मुश्किलें बढ़ेंगी?
क्या इस नई साझेदारी से UKD को क्षेत्र में एक मज़बूत आधार मिलेगा?
जनता के बीच चर्चा तेज़ है और आने वाले दिनों में इसका असर लैंसडौन विधानसभा की राजनीतिक दिशा तय कर सकता है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply