रेड अलर्ट: 2 सितंबर को नैनीताल जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

नैनीताल, 1 सितंबर 2025:

नैनीताल जिले में भारी बारिश के चलते मंगलवार, 2 सितंबर 2025 को सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश रहेगा। यह निर्णय भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट और संभावित आपदा जोखिमों जैसे भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव, तेज बहाव वाली नदियों-नालों और अंधड़ को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

 

जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नैनीताल, वंदना ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने संबंधित शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आवश्यकतानुसार अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें और आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखें।

 

किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर जनता को आपदा नियंत्रण कक्ष नैनीताल पर सूचित करने की अपील की गई है। दूरभाष संख्या: 05942-231178, 231179 और टॉल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।

 

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को भी अलर्ट मोड में रहने और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आवागमन सुचारु रूप से जारी रह सके।

 

Pahadpan News जनता से अपील करता है कि वे मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और सुरक्षित रहें।

 

पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!

📞 +917409347010

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!