रुद्रप्रयाग। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम से सटे चौराबाड़ी ताल क्षेत्र में मंगलवार को एक नरकंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार यह कंकाल मंदिर से लगभग 12 किलोमीटर ऊपर बरामद हुआ है।
सूचना पर तत्काल सेक्टर अधिकारी, पुलिस और इंडियन माउंटेनियरिंग फाउंडेशन (आईएमएफ) की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने नरकंकाल को सावधानीपूर्वक निकालकर सुरक्षित केदारनाथ लाया। इसके बाद मेडिकल जांच और डीएनए परीक्षण के लिए उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है।
बरामदगी के दौरान घटनास्थल से एक आईडी कार्ड भी मिला है, जिस पर नोमुला रिश्वांथ, करीमनगर (तेलंगाना) का नाम दर्ज है। यह आईडी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी का है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पर्वतीय और बर्फीले इलाकों में अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, जहां कई यात्री और पर्वतारोही लापता हो जाते हैं और वर्षों बाद उनके अवशेष मिलते हैं।
यह खबर श्रद्धालुओं और पर्वतारोहियों के लिए एक चेतावनी भी है कि दुर्गम और ऊँचाई वाले इलाकों में सतर्कता और सुरक्षा नियमों का पालन बेहद ज़रूरी है।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply