घोलतीर क्षेत्र में बद्रीनाथ हाईवे पर हुए दर्दनाक बस हादसे के दूसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अलकनंदा नदी में समाई मिनी बस अब तक नहीं मिल पाई है, जबकि SDRF की डीप डाइविंग टीम पूरी मुस्तैदी के साथ नदी में सर्च अभियान चला रही है।
शुक्रवार को राहत और बचाव कार्य के दौरान SDRF की टीम ने अलकनंदा से दो और शव बरामद किए हैं, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। वहीं अब 7 लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में SDRF की टीम हादसे वाले स्थान के आस-पास के क्षेत्रों में लगातार खोजबीन कर रही है।
हादसे के वक्त वाहन में चालक सहित कुल 20 लोग सवार थे। गुरुवार को इस हादसे में 3 शव बरामद हुए थे, जबकि 8 घायलों का ईलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
गौरतलब है कि यह हादसा गुरुवार सुबह हुआ था जब एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा नदी में समा गई थी। तेज बहाव और दुर्गम स्थल के चलते रेस्क्यू में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
SDRF के मातवर सिंह के नेतृत्व में चल रहा है सर्च अभियान, लापता यात्रियों की तलाश में जुटे हैं जवान।
प्रशासन ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि जब तक अंतिम व्यक्ति का भी सुराग नहीं मिल जाता, खोजबीन जारी रहेगी।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
📞 +917409347010
Leave a Reply