रिंग रोड के नए सर्वे से पूर्व ही आपत्ति मुख्य सचिव तक पहुंचाकर पुनः धरना करेंगे स्थगित:-किसानपुत्र उपाध्याय

ब्यूरो न्यूज़ पहाड़पन

हल्द्वानी रिंग रोड के विरोध में रामलीला मैदान गन्ना सेंटर आंदोलन में बैठे किसान पुत्र कार्तिक उपाध्याय ने बताया कि समिति द्वारा शांतिपूर्वक आंदोलन चलाकर 50 आपत्ति आसपास के किसानों की एकत्र कर ली हैं,जिन्हें कल पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड हल्द्वानी के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार देहरादून को पहुंचाया जाएगा।

उपाध्याय ने कहा बीते माह जब समिति द्वारा उग्र आंदोलन परियोजना को खेतों को मकानों दुकानों गौशालाओं से रद्द करने को किया था तो प्रशासनिक अधिकारियों और पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड द्वारा सर्वे को रद्द कर 5 नए सर्वे की बात की गई थी,परंतु जब उन्होंने आरटीआई में भविष्य में होने वाले सभी सर्वे को जानकारी मांगी तो पता चला कि 1 सर्वे फिर से गन्ना सेंटर से लामाचौड़ खेतों में ही होगा।

जिसको लेकर पुनः आपत्ति किसानों की एकत्र करने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक शुरू किया गया था अबतक 50 आपत्ति इसके लेकर प्राप्त हो चुकी हैं,सभी आपत्ति को इस बार सर्वे से पूर्व ही मुख्य सचिव तक भेजा जा रहा है ताकि भविष्य में रिंग रोड संबंधित कोई सर्वे किसानों के खेतों से ना हो,और यदि निर्माण खंड फिर से किसानों के अधिकारों का हनन करते हुए खेतों में घुसेगा तो उच्च न्यायालय से खेतों को बचाया जाएगा जिसका आधार मुख्य सचिव को सर्वे से पूर्व भेजी जा रही आपत्ति होगी।

उपाध्याय ने कहा कोई भी किसान पुत्र सरकार विरोधी नहीं लेकिन सरकार खेतों को उजाड़ने की सोचेगी तो किसी भी हाल में यह सरकार को नहीं करने दिया जाएगा।

 

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!