नैनीताल।
38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन को लेकर नैनीताल पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। एसएसपी नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को गोलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और मिनी स्टेडियम हल्द्वानी का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस और संबंधित विभागों को सुरक्षा प्रबंधों को चाक-चौबंद करने के सख्त निर्देश दिए।
सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देश
एसएसपी ने अधीनस्थों को सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर निम्नलिखित निर्देश दिए:
1. पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती: स्टेडियम के भीतर और बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
2. प्रवेश द्वारों का प्रबंधन: खिलाड़ियों, दर्शकों और वीआईपी के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएं।
3. बैरिकेडिंग: स्टेडियम की आउटर प्रॉक्सिमिटी में बैरिकेडिंग की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
4. फ्रीस्किंग और उपकरण: सुरक्षा जांच के लिए आवश्यक उपकरणों का प्रबंध किया जाए। संबंधित संस्थाओं से अतिरिक्त उपकरण उपलब्ध कराने को कहा गया।
5. डेडीकेटेड लेन: खिलाड़ियों, टीम मैनेजमेंट, वीआईपी और दर्शकों के लिए अलग लेन सुनिश्चित की जाए।
6. महिला सुरक्षा: महिला खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती हो।
7. यातायात व्यवस्था: खेलों के दौरान यातायात डाइवर्जन प्लान तैयार कर उसका प्रचार-प्रसार किया जाए।
8. डिजिटल मॉनिटरिंग: सभी आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी ग्रिड स्थापित कर डिजिटल निगरानी सुनिश्चित की जाए।
9. कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम: स्टेडियम में प्रभावी संचार के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।
उच्च अधिकारियों की उपस्थिति
इस निरीक्षण के दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी श्री राजेश यादव, प्रभारी खेल प्रकोष्ठ श्री धर्मवीर सोलंकी, निरीक्षक अभिसूचना श्री जितेंद्र उप्रेती, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष काठगोदाम श्री दीपक बिष्ट और जिला उप क्रीड़ाधिकारी हल्द्वानी समेत कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
सुरक्षा तैयारियों पर विशेष जोर
एसएसपी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर छोटी-बड़ी बात पर ध्यान देने और समय रहते सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 28 जनवरी से होनी है। ऐसे में नैनीताल पुलिस इस बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने देना चाहती है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply