देहरादून, 29 मार्च 2025 – उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के वरिष्ठ नेता और राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में आज पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यूकेडी नेताओं की गिरफ्तारी और उन पर लगाए गए मुकदमों को फर्जी बताते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की गई।
यूकेडी नेताओं का कहना है कि उनका दल उत्तराखंड की अस्मिता और जनहित की रक्षा के लिए संघर्षरत है। ऐसे में उन पर लगाए गए गंभीर धाराएं निराधार और दुर्भावनापूर्ण हैं। यदि इन मुकदमों को जल्द वापस नहीं लिया गया, तो पार्टी को बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
इस दौरान डीआईजी धर्मेंद्र गुंज्याल से वार्ता हुई, जिसमें उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष समीक्षा कर उचित निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, महिला प्रदेश अध्यक्ष मेजर संतोष भंडारी से जुड़े मामले में भी सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
यूकेडी ने राज्य सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन सड़क पर उतरकर जनांदोलन करेगा।
पहाड़पन की खबरें आपको कैसी लगती हैं? हमें व्हाट्सएप पर अवश्य साझा कीजिए!
पहाड़पन पर आप अपने व्यवसाय का भी प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
📞 +917409347010
Leave a Reply