हल्द्वानी: उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री महोदय के 16 जनवरी 2025 को होने वाले रोड शो और जनसंपर्क कार्यक्रम के मद्देनजर हल्द्वानी शहर में यातायात डायवर्जन लागू किया जाएगा। यह डायवर्जन 16 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे से लेकर रोड शो की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
इस दौरान, शहर के प्रमुख तिराहों और मार्गों पर ट्रैफिक की दिशा बदल दी जाएगी। रोड शो के मार्ग के आसपास के क्षेत्रों को जीरो जोन घोषित किया जाएगा, जहां से किसी भी वाहन को गुजरने की अनुमति नहीं होगी। इसमें टीपी नगर तिराहा, राज पैलेस तिराहा, फायर स्टेशन तिराहा, गांधी इंटर कॉलेज तिराहा, मेडिकल कॉलेज, धान मिल तिराहा, कैंसर अस्पताल तिराहा, लाइफलाइन तिराहा, जेल रोड तिराहा और नवाबी रोड तिराहा शामिल हैं।
रोडवेज और छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन योजना:
रामपुर रोड और बरेली रोड से आने वाली रोडवेज बसों को टीपी नगर तिराहा और होंडा शोरूम तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा, जबकि कालाढुंगी रोड से आने वाली बसों को ऊंचापुल और लाल डॉट तिराहा से होते हुए तिकोनिया चौराहा तक डायवर्ट किया जाएगा।
पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोलापार से रोडवेज तक पहुंच सकेंगी।
छोटे वाहनों के लिए भी डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। नैनीताल बैंक तिराहा, लाईफलाइन तिराहा, कालाढुंगी रोड और रामपुर रोड पर वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।
कई प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंध:
रोड शो के दौरान विभिन्न कटों से मुख्य मार्गों पर कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा। नवाबी रोड तिराहा से जेल रोड तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
मुख्यमंत्री के तिकोनिया से एफटीआई हेलीपैड के लिए प्रस्थान से 10 मिनट पहले तिकोनिया से एफटीआई हेलीपैड तक रूट जीरो जोन रहेगा।
नागरिकों से अनुरोध है कि वे इन परिवर्तित मार्गों का पालन करें और रोड शो के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए समय पर योजना का पालन करें।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड की खबरों के लिए आप सभी का अपना न्यूज़ पोर्टल pahadpan.com,खबरों के लिए संपर्क करें +917409347010,917088829995
Leave a Reply