देहरादून।
राजधानी देहरादून में सोमवार को दिव्यांगजनों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। राज्यभर से आए दिव्यांग संगठनों के सदस्यों ने सरकार से पेंशन को मौजूदा 1500 रुपये से बढ़ाकर पाँच हजार रुपये प्रतिमाह करने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि दिव्यांगजनों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाए और रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएँ। शुरुआत में पुलिस ने दिव्यांगों को हाथीबड़कला क्षेत्र में रोकने का प्रयास किया, लेकिन सभी जुलूस के रूप में मुख्यमंत्री आवास तक पहुँच गए।
मुख्यमंत्री आवास के बाहर दिव्यांगों ने जमकर नारेबाज़ी की और अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। मौके पर एसएसपी अजय सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, बातचीत विफल रही और पुलिस को दिव्यांगजनों को हिरासत में लेना पड़ा।
इस प्रदर्शन में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांग संगठनों के लोग शामिल हुए। दिव्यांगजनों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Leave a Reply